16
Dec
जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है Hindi Love Shayari
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर
ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते
जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है !!!
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो पर
ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते
जितना ये अकेला दिल तुमसे करता है !!!
जब तनहाई में आपकी याद आती है
होठों पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी,
आपकी खुशी के बाद आती है !!!
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं !!!